logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

जेल से निकले आजम खान

आजम खान जेल से बाहर आ गए हैं। सपा नेता आजम को 23 महीने के बाद आखिरकार जेल से रिहाई मिल गई। आजम को रिसीव करने के लिए उनके दोनों बेटे अदीब और अब्दुल्ला आजम खान के साथ ही मुरादाबाद सांसद रुचि वीरा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।सीतापुर: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान जेल से बाहर आ गए हैं। रामपुर के पूर्व सांसद एवं विधायक रहे आजम खान को 23 महीने के लंबे अंतराल के बाद आखिरकार जेल से रिहाई मिल गई। उन्हें मंगलवार को सुबह 7 बजे ही बाहर आना था लेकिन कोर्ट में जमानती बॉन्ड नहीं भरे होने की वजह से बाहर आने का समय 12 बजे का तय हुआ। आजम को रिसीव करने के लिए उनके बड़े बेटे अदीब और छोटे बेटे अब्दुल्ला आजम खान के साथ ही मुरादाबाद सांसद रुचि वीरा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वह सपा छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो सकते हैं। सपा सरकार में मंत्री रहे आजम खान गाड़ी में बैठकर जेल से बाहर निकले। आंखों पर काला चश्मा लगाए हुए आजम कार की फ्रंट सीट पर बैठे नजर आए। उनकी रिहाई के मद्देनजर सीतापुर जेल परिसर और उसके बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कई गई है। पुलिस फोर्स की तैनाती के साथ ही ड्रोन से इलाके की निगरानी भी की जा रही है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आजम खान सीतापुर जेल से सीधे रामपुर अपने घर पहुंचेंगे। पुलिस की गाड़ियों के साथ समर्थकों का काफिला और मीडिया की गाड़ियां भी साथ चलती रहीं। इस दौरान पुलिस के कड़े बंदोबस्त रहेंगे। उनकी रिहाई के पहले देर रात तक एलआईयू ने आजम खान के घर और उनके करीबियों पर नजर रखी।रिहाई में क्यों हो गई देर? आजम की रिहाई पहले सुबह 7 बजे हो जानी थी। लेकिन जमानत मिलने के बाद जुर्माना नहीं जमा करने पर रिहाई को टाल दिया गया है। अब कोर्ट में बॉन्‍ड जमा करने के बाद ही रिहाई हुई है। आजम खान को रिसीव करने पहुंची 15 गाड़ियों का ट्रैफिक पुलिस से चालान कर दिया। ट्रैफिक नियम तोड़ने पर यह कार्रवाई की गई।

Top