देहरादून। मानसून की बारिश उत्तराखंड में आफत बनी हुई है। पहाड़ से मैदान तक भारी बारिश का दौर थम नहीं रहा है। अतिवृष्टि से प्रदेश के कई क्षेत्रों में आपदा के हालात बने हुए हैं और जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है। शुक्रवार को भी बारिश के राहत देने के आसार कम हैं। मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून समेत छह जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा के दौर हो सकते हैं। इसे लेकर चेतावनी जारी की गई है। शेष जिलों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा होने की आशंका है। शनिवार से भारी बारिश से कुछ राहत मिल सकती है।