शुजालपुर (समता संदेश)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शुजालपुर नगर द्वारा शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आगामी 3 अक्टूबर को भव्य पथ संचलन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर लगभग पाँच हजार स्वयंसेवकों के एकत्र होने का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य की पूर्ति हेतु नगर की दसों बस्तियों में स्वयंसेवक टोलियाँ प्रतिदिन छह से सात घंटे समय देकर प्रत्येक परिवार तक गणवेश पहुँचाने एवं सहभागिता सुनिश्चित कराने का कार्य निरंतर कर रही हैं। विजयादशमी पर्व पर आयोजित यह संचलन नगर में लंबे अंतराल के पश्चात् सभी बस्तियों का संयुक्त पथ संचलन होगा। संचलन का एकत्रीकरण दोपहर बजे शुजालपुर मंडी क्षेत्र स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण क्रमांक 3 में होगा तथा यह सायं 4 बजे प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सिटी क्षेत्र सब्ज़ी मंडी में संपन्न होगा। शताब्दी वर्ष का यह आयोजन संघ के पंच परिवर्तन कुटुंब प्रबोधन, समरसता, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य जागरण एवं समाज जीवन में सात विशेष कार्यों पर केंद्रित रहेगा। इस अवसर पर नगर के अनेक परिवारों की