19 सितंबर शुक्रवार के दिन चांदी में बाजार खुलते ही तूफानी तेजी (Silver Price Hike) देखने को मिल रही है. सुबह 9.23 बजे 1 किलो चांदी की कीमत (Silver Price Today) में 1428 रुपये की बढ़ोतरी है। इसमें लगातार उछाल जारी है। वहीं सोने की बात करें तो इसमें भी हल्की उछाल देखी गई है। आइए जानते हैं आपके शहर में सोने और चांदी का दाम कितना हुआ है?कमोडिटी मार्केट खुलते ही चांदी में तूफानी तेजी देखी गई है। बीते दिनों चांदी में बड़ी गिरावट आई थी। इसके बाद इसकी कीमत में कुछ भी कमी भी हुई। हालांकि आज चांदी में अचानक एक भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सुबह 9.26 बजे 1 किलो चांदी का भाव 1417 रुपये चढ़ा है। इसकी कीमत अभी 128,549 रुपये चल रही है। सोने की बात करें तो इसमें 333 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी है। 24 कैरेट सोने की कीमत अभी 109,385 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। आइए सबसे पहले जानते हैं देशभर में चांदी की कीमत कितनी है?