logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

शुजालपुर में स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू

शुजालपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हनुमानगढ़ी से स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान की शुरुआत हुई। यह अभियान सेवा पखवाड़ा के तहत चलाया जा रहा है।नगर पालिका के सीएमओ ओमप्रकाश शर्मा ने अभियान की रूपरेखा बताई। 17 और 18 सितंबर को जमधड़ नदी घाट की सफाई होगी। 19 सितंबर को रेलवे गेट अंडरब्रिज क्षेत्र में श्रमदान होगा। 22 सितंबर को गरबा पंडालों में क्लीन ग्रीन उत्सव मनाया जाएगा।23 और 24 सितंबर को गांधी पार्क, अंबेडकर पार्क और लक्ष्मीबाई पार्क में सफाई और पौधों की छंटाई की जाएगी। 25 सितंबर को नगर पालिका कार्यालय में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर लगेगा। 26 सितंबर को स्कूलों में प्रतियोगिताएं होंगी।अभियान का समापन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर होगा। गांधी पार्क में सर्वधर्म प्रार्थना सभा होगी। स्वच्छता सेनानियों और सहयोगी संस्थाओं का सम्मान किया जाएगा। बच्चों को पुरस्कार वितरण और स्वच्छता शपथ कार्यक्रम भी होगा। सीएमओ ने बताया कि आम लोगों की भागीदारी से अभियान को सफल बनाने के प्रयास किए जाएंगे।

Top