logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

अनजान से बैंक डिटेल, पासवर्ड या OTP शेयर नहीं करें:शुजालपुर मंडी थाने में पुलिस ने 50 छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

शुजालपुर में साइबर सुरक्षा जागरूकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत एक निजी स्कूल के 50 छात्र-छात्राएं मंडी पुलिस थाने पहुंचे। महिला उपनिरीक्षक भारती डाबर ने छात्रों को साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए। विशेषकर बालिकाओं को सावधान किया गया कि वे अनजान लोगों की दोस्ती के बहकावे में न आएं। उपनिरीक्षक डाबर ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं जागरूक रहना होगा। उन्होंने छात्रों को बताया कि किसी परेशानी में पुलिस की मदद लेने में संकोच नहीं करना चाहिए। किसी से पासवर्ड या OTP शेयर नहीं करे संदिग्ध वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक डिटेल, पासवर्ड या OTP शेयर नहीं करनी चाहिए। हमेशा मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें और समय-समय पर उसे बदलते रहें। किसी भी कॉल या मैसेज में अगर इनाम या पैसा जीतने का लालच दिया जाए, तो उसकी सच्चाई जरूर जांचें। मोबाइल या कंप्यूटर में एंटीवायरस और सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें। सोशल मीडिया पर भी अपनी जानकारी सोच-समझकर शेयर करें। अगर कभी कोई धोखाधड़ी हो जाए, तो तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल या नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करानी चाहिए। थाना प्रभारी एसके यादव ने बताया कि यह जागरूकता कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों में पुलिस के प्रति भय दूर करना और उन्हें सायबर अपराधों से बचाने के लिए जागरूक करना है

Top