शुजालपुर | जवाहरलाल नेहरू स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं विज्ञान संकाय के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को इंजीनियरिंग दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। यह दिवस महान अभियंता एवं भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर प्रतिवर्ष 15 सितंबर को मनाया जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। प्राचार्य डॉ. भुनेश्वर कुमार त्यागी ने अभियंत्रण विज्ञान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इंजीनियर समाज और राष्ट्र की रीढ़ हैं। उन्होंने विश्वेश्वरैया के योगदान को याद करते हुए विद्यार्थियों से उनके आदर्श अपनाने का आह्वान किया। गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. सुनील कुमार मित्तल ने इंजीनियरिंग दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि इंजीनियर केवल इमारतें नहीं, बल्कि एक विकसित समाज और राष्ट्र की नींव तैयार करते हैं। वहीं डॉ. अर्चना गवांडे ने विज्ञान और तकनीक के संगम को मानव सभ्यता की प्रगति का आधार बताते हुए छात्रों को शोध और नवाचार की ओर प्रेरित किया। अंत में एनएसएस इकाई के सदस्य डॉ. गुलाब मेवाड़ा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्राध्यापकगण, एनएसएस स्वयंसेवक, छात्र-छात्राएं और स्टाफ बड़ी संख्या में मौजूद रहे।