इंदौर में एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों को कुचल दिया जिससे 3 लोगों की मौत हो गई। घायलों में से एक महेश खतवासे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जांच के आदेश दिए हैं और एसीएस आज दोपहर को जांच के लिए पहुंचेंगे। पुलिस ने नशे में धुत ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।