शुजालपुर|विश्वकर्मा समाज द्वारा अपने आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा की जयंती का पर्व 17 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसके चलते आष्टा रोड स्थित विश्वकर्मा समाज की धर्मशाला में कई प्रकार के धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। सुबह 9 बजे वाहन रैली नगर के प्रमुख मार्गों से निकली जाएगी। सुबह 11 बजे से भगवान की पूजा एवं महाआरती का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सामाजिक चर्चा भी उपस्थित लोगों द्वारा की जाएगी।