शुजालपुर |शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहम्मद खेड़ा में गुरुवार को स्कूटी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मेधावी छात्रों को स्कूटी प्रदान की गई और उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण का भी आयोजन किया गया था। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि बापूसिंह मेवाड़ा, प्रभारी प्राचार्य हजारीलाल जाधव, अध्यापक संतोष पाठक, विक्रम सिंह कुशवाह, मनोहर सूर्यवंशी, जुनेद कादरी, घनश्याम दांगी, नीता परमार, अमित परमार आदि उपस्थित थे।