logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

अकोदिया में ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत:हैदराबाद-जयपुर गाड़ी से कुचलने से हादसा, सिमरोल के रहवासी थे

अकोदिया पुलिस थाने क्षेत्र के अंतर्गत बोलाई में गुरुवार दोपहर ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक सिमरोल निवासी कारण सिंह परमार (65) है। वे आज दोपहर 3:41 बजे हैदराबाद-जयपुर ट्रेन की चपेट में आ गए। कारण सिंह कम सुनाई देने की समस्या से ग्रसित थे और घटना के समय रेलवे पटरी पर चल रहे थे। शाम 6 बजे घटना की सूचना मिलने पर शुजालपुर से आरपीएफ एएसआई नारायण सिंह परमार, मक्सी जीआरपी राकेश गुप्ता और एएसआई रामपाल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अकोदिया सिविल अस्पताल भेज दिया है। कल सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। आरपीएफ पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Top