मांगों पर होगी चर्चा शुजालपुर| 9 सितंबर को दोपहर 12 बजे शुजालपुर सिटी बस स्टैंड पर बड़ा किसान महासम्मेलन होगा। इसमें जिले भर के कांग्रेस नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। किसान, मजदूर और आमजन भी अपनी समस्याओं को लेकर एकत्रित होंगे। वे सरकार से बीमा और मुआवजा, सोयाबीन की खराब फसल का सर्वे, बीमा कंपनी की दलाली बंद करने की मांग करेंगे। साथ ही सोयाबीन का समर्थन मूल्य 7000 रुपए और गेहूं का 5000 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग रखेंगे। सम्मेलन में किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान, पूर्व सेवा दल राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र जोशी, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी, प्रदेश महामंत्री रामवीर सिंह सिकरवार और जिलाध्यक्ष नरेश्वर प्रताप सिंह मौजूद रहेंगे। शुजालपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामवीर सिंह सिकरवार भी सम्मेलन में भाग लेंगे।