शुजालपुर सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम कड़वाला में एक दुखद घटना सामने आई है। खेत से घर लौट रही 60 वर्षीय मांगीबाई पत्नी कनीराम की करंट लगने से मौत हो गई। घटना सोमवार रात की है। मांगीबाई अपने खेत से वापस आ रही थीं। रास्ते में एक किसान द्वारा मवेशियों को रोकने के लिए बिछाए गए बिजली के तार की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने शव को खटिया पर रखकर घर पहुंचाया। रास्ते में जंगल और जल भराव के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मृतिका भिलाला समाज से थीं। घटना ने एक परिवार को निराश्रित कर दिया है। मृतिका के पति शारीरिक रूप से विकलांग हैं और हाथों के सहारे चलते हैं। बड़ा बेटा मानसिक रोगी है। छोटे बेटे की पत्नी अलग रहती है, जिसकी दो बेटियां हैं। अब घर में खाना पकाने वाला कोई नहीं है। ग्रामीणों ने परिवार की मदद करते हुए शव को अस्पताल पहुंचाया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में भी साथ रहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।