कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खोखराकलां में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सोमवार को धरना-प्रदर्शन हुआ। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में बाजार चौक पर दोपहर 12:45 से 3:15 बजे तक आंदोलन चला। कार्यकर्ताओं ने किसानों की फसल बीमा राशि 59 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की मांग की। सोयाबीन का भाव 7 हजार रुपए और गेहूं का भाव 5 हजार रुपए तय करने की मांग रखी। खराब फसल का मुआवजा और डीएपी खाद के दाम कम करने की मांग भी की गई। अरनियाकलां में बिजली गिरने से मृत दो किसानों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए की सहायता राशि देने की मांग भी प्रमुख रही। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार कालापीपल संदीप श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने थानों और तहसीलों में 50 फीसदी कमीशन लेने का आरोप लगाया। कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेश्वर प्रताप, जनपद अध्यक्ष भोजराज परमार सहित लगभग 250 लोग शामिल हुए।