logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

शुजालपुर में डीएपी में अन्य खाद मिलाते पकड़े गए लोग:गोदाम सहित संचालक की 3 दुकानें सील, जांच के लिए भेजे गए सैंपल

शुजालपुर में कृषि विभाग ने मिलावटी खाद के खिलाफ कार्रवाई की है। विभाग को गैरखेड़ी मार्ग स्थित एक गोदाम में डीएपी उर्वरक में अन्य खाद मिलाने की सूचना मिली थी। डीएपी खाद में अन्य खाद मिलाते हुए पकड़ाए लोग कृषि विभाग की टीम ने बुधवार को गैरखेड़ी मार्ग के पवन मेवाड़ा के गोदाम पर छापा मारा। यहां डीएपी खाद में अन्य खाद मिलाते हुए लोग पकड़े गए। विभाग ने तुरंत गोदाम को सील कर दिया। मिलावटी खाद के नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे और मामले में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। जांच पूरी होने दुकानें सील इसी गोदाम संचालक की आष्टा मार्ग और राम मंदिर मार्ग मंडी पर स्थित दो अन्य दुकानों की भी जांच की गई। पुलिस बल के साथ पहुंची टीम को वहां कोई नहीं मिला। जांच पूरी होने तक दोनों दुकानों को भी सील कर दिया गया है।

Top