शुजालपुर| उप संचालक कृषि आरएल जामरे एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ. जीआर अम्बावतिया के संयुक्त दल द्वारा बीते दिन फसलों पर होने वाले कीटव्याधि व समस्याओं के समाधान के लिए शाजापुर जिले के ग्रामों का भ्रमण कर फसल प्रबंधन के उपाय बताए। इस दौरान ग्राम अवंतीपुर बड़ोदिया, पगरावद, मोरटाकेवड़ी, सुंदरसी, खड़ी, पोलायकलां एवं पोलायखुर्द के किसानों के खेतों में जाकर सफेद मक्खी से होने वाली वायरसजनित पीला मोजेक वायरस बीमारी का समाधान बताया और सोयाबीन की नई किस्मों, जो वायरस प्रतिरोधी हैं, उन्हें फसल पद्धति में सम्मिलित करने की सलाह दी।