शुजालपुर| पोलायकलां तहसील शाखा के पेंशनर गंगाधर वर्मा को प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश का प्रांतीय जनसंपर्क मंत्री बनाए जाने पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर तहसील के पेंशनर साथी राम मांगलिक भवन में एकत्र हुए। सभी ने मिलकर वर्मा का सम्मान किया। कार्यक्रम में तहसील के पूर्व अध्यक्ष परमानंद दास बैरागी को विदाई दी गई। नए अध्यक्ष गजराज सिंह वर्मा को भी सम्मानित किया गया। अब बड़ोदिया तहसील के कार्यकारी अध्यक्ष रमेशचंद्र जावरिया ने भी गंगाधर वर्मा का सम्मान किया। इस दौरान वर्मा ने कहा कि वे हर कदम पर तहसील के साथियों के साथ रहेंगे। कार्यक्रम में नए अध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी के सदस्यों की घोषणा की।