शुजालपुर| कलेक्टर ऋजु बाफना के निर्देश पर लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम-2010 के तहत शाजापुर जिले के तहसील स्तर पर संचालित लोक सेवा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। लोकसेवा जिला प्रबंधक आशय श्रीवास्तव ने बताया कि निरीक्षण में कई केंद्रों पर अनियमितताएं और कमियां पाई गईं। इस पर गुलाना, शुजालपुर, मोमन बड़ोदिया, पोलायकलां और अवंतिपुर बड़ोदिया के लोक सेवा केंद्र संचालकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए। इन संचालकों द्वारा दिए गए उत्तर संतोषजनक नहीं पाए गए। इसके बाद आरएफपी के प्रावधानों के अनुसार शास्ति लगाई गई। अवंतिपुर बड़ोदिया केंद्र पर 25 हजार रुपए, गुलाना, शुजालपुर, मोमन बड़ोदिया और पोलायकलां पर 5-5 हजार रुपए की शास्ति अधिरोपित की गई। कुल 40 हजार रुपए की शास्ति लगाई गई।