शुजालपुर| सावन के दूसरे सोमवार को शहर और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में शिव भक्त जटाशंकर महादेव मंदिर पहुंचे। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में जुटने लगी। यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों के साथ स्थित है और लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। नगर के मंडी क्षेत्र के वार्ड -17 स्थित गणेश मंदिर से बैंड-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ कांवड़ यात्रा निकाली गई। मंडी थाना के पास संकट मोचन हनुमान मंदिर पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए। यहां से भी भक्तों ने जटाशंकर मंदिर तक यात्रा की और जलाभिषेक किया। कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालु धार्मिक गीतों की धुन पर कंधों पर कांवड़ लेकर चलते नजर आए। नगर में यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। 4 अगस्त को दोपहर एक बजे जटाशंकर महादेव मंदिर से भगवान महाकाल की भविष्यवाणी यात्रा निकलेगी। यह यात्रा सिटी और मंडी क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होकर मंदिर लौटेगी। वहां महाआरती का आयोजन होगा।