क्लीनअप शुजालपुर मिशन के तहत रविवार शाम 5 बजे राणोगंज परिसर में स्वच्छता अभियान चला। इसमें 15 से ज्यादा युवाओं और नागरिकों ने भाग लिया। सभी ने मिलकर परिसर में फैली पॉलिथीन, प्लास्टिक, कचरा और सूखे पत्ते हटाए। मंदिर क्षेत्र पर खास ध्यान दिया गया। युवाओं ने हाथों से कचरा उठाया। लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। इस श्रमदान में सौरभ, सुयश, सुमित, अभिजीत, अजहर, मनीषा, पीयूष, नीलम, आशीष, गोपाल, पवन सहित कई युवा शामिल रहे। स्थानीय लोगों ने इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने आगे भी इस मुहिम से जुड़ने की इच्छा जताई। क्लीनअप शुजालपुर के सदस्य सुयश शुक्ला ने कहा, स्वच्छता सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं है। यह हर नागरिक का कर्तव्य है। जब सब मिलकर काम करते हैं, तब शुजालपुर सच में स्वच्छ बनता है।