शुजालपुर - सप्त ऋषि ब्राह्मण समाज समिति एवं परशुराम सेना शुजालपुर जिला शाजापुर द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी परशुराम प्राकट्योत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसको लेकर समाज जनों द्वारा घर घर आमंत्रण हर घर आमंत्रण कार्यक्रम का श्रीगणेश श्री चिंताहरण गणेश मंदिर से आरंभ किया गया । इस अवसर पर भगवान श्री ऋद्धि सिद्ध के स्वामी गणेश जी महाराज के समक्ष मुख्य पुजारी पंडित सुरेश पाठक को आमंत्रण पत्र भेंट करने वालों में मुख्य रूप से मनोहर लाल शर्मा जनकराय जोशी, गंगाधर शर्मा, प्रदीप व्यास, पूर्व पार्षद प्रवीण जोशी ओम पंचोली, सौरभ शर्मा, कुश शर्मा सहित आदि अन्य समाज जनों ने संध्या आरती दर्शन कर धर्म लाभ प्राप्त किया। 31 मार्च को घर घर आमंत्रण हर घर आमंत्रण एवं संपर्क अभियान की श्रृंखला में भीलखेड़ी एवं भीलखेड़ी मार्ग पर निवासरत समाज जनों से संपर्क कर आमंत्रण पत्र के साथ पीले अक्षत भेंट किए। रामानुज समाधियां ने बताया कि भगवान विष्णु के छठे अवतार ब्रह्म आराध्य देव परशुराम प्राकट्योत्सव 30 अप्रैल 2025 बुधवार को एवं 2 मई 2025 शुक्रवार को रेलवे गेट अंडर ब्रिज के पास शुजालपुर मंडी स्थित महर्षि गौतम आश्रम पर हवन पूजन कर मनाया जाएगा। एवं अक्षय तृतीया के दिन प्रातः 10 बजे श्री परशुराम चौराहे पर ध्वज पूजन होगा एवं 7 मई 2025 बुधवार को दोपहर दो बजे विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी यह वाहन रैली श्री हनुमान मंदिर रायकनपुरा शुजालपुर सिटी से प्रारंभ होकर फोर लेन मार्ग होती हुई श्री रामचंद्र चौबे स्मृति शिक्षा निकेतन मंडी पर भव्य शोभायात्रा में परिवर्तित होगी। भगवान परशुराम शोभायात्रा मंडी क्षेत्र के प्रमुख मार्ग होती हुई पुनः चौबे स्कूल पहुंचेगी। वेदपाठी विद्वान आचार्यों द्वारा महाआरती एवं अतिथि सम्मान तथा कार्यक्रम के समापन के पूर्व भोजन प्रसादी का आयोजन रखा गया है। आयोजन में शुजालपुर नगर , ग्रामीण क्षेत्रों सहित शाजापुर एवं निकटवर्ती जिलों के समाज जन बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगे।