logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

शुजालपुर में अब नलों में 3 दिन छोड़कर आएगा पानी:नपा चौथे दिन करेगी सप्लाई, बामनघाट बांध का जलस्तर 14 फीट गिरा

शुजालपुर में पेयजल संकट गंभीर होता जा रहा है। बामनघाट बांध में जलस्तर तेजी से गिर रहा है। नगर पालिका ने अब तीन दिन के बजाय चौथे दिन पानी देगी। बामनघाट बांध में 19 फीट जलस्तर में से 14 फीट पानी समाप्त हो चुका है। नदी में लगभग 8 किलोमीटर तक जलभराव है। कई स्थानों पर जलस्तर मात्र 8 फीट रह गया है। प्रशासन ने पिछले एक महीने में नदी से 17 अवैध मोटर पंप जब्त किए हैं। कई लोग पैसे देकर खरीद रहे ट्रैंकर 85,000 की आबादी वाले शहर में वर्तमान में 10 जल टंकियों से 37.83 लाख लीटर पानी की आपूर्ति की जा रही है। जल संकट के कारण कई क्षेत्रों में लोग 5,000 लीटर पानी के टैंकर 300 से 500 रुपए में खरीदने को मजबूर हैं। बामनघाट में घटते जलस्तर को लेकर लिया फैसला बामनघाट बांध की जल संग्रहण क्षमता 1.6 एमसीएम है। जटाशंकर बैराज पर 0.17 एमसीएम पानी संग्रहित होता है। मौजूदा स्थिति में मई के दूसरे सप्ताह तक ही पानी की आपूर्ति संभव है। नगर पालिका जल शाखा के प्रेम थापा ने बताया जलस प्लाई अब तीन दिन छोड़कर कर दी गई है शुजालपुर की जल प्रदाय स्थिति शुजालपुर में कुल वार्ड- 25 जनसंख्या करीब - 85000 नल कनेक्शन संख्या- 9375 प्रमुख जल स्रोत- बामनघाट बांध, जटाशंकर बैराज, नांदासुरा बांध। हैंड पंप- 42 ट्यूबवेल- 15 कुंए बावड़ी- 28 जल प्रदाय टंकी- 10 टंकी कुल क्षमता- 37.83 लाख लीटर फिल्टर प्लांट क्षमता- 12.5 एमएलडी पाइपलाइन विस्तार- 35 किलोमीटर जल प्रदाय वर्तमान- 3 दिन छोड़कर जल प्रदाय अवधि- 45 मिनट प्रति व्यक्ति प्रतिदिन पानी मात्रा- 71 लीटर रोज पानी जरूरत - 46.50 लाख लीटर

Top