logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

विद्यालयों में मनेगा प्रवेशोत्सव

शाजापुर, 31 मार्च 2025/ म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 01 अप्रेल 2025 से शैक्षणिक सत्र 2025-26 प्रारंभ हो रहा है। 01 अप्रेल 2025 को शाजापुर जिले की सभी शालाओं में विद्यार्थियों का फूलमाला और तिलक लगाकर स्वागत किया जायेगा एवं उन्हें कक्षा में प्रवेश दिया जायेगा। जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि इस कार्यक्रम में शासन के निर्देशानुसार स्थानीय जन प्रतिनिधि विद्यालय के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और विद्यार्थियों का स्वागत करेंगे। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अभिभावकों की उपस्थिति भी अपेक्षित है। प्रवेश के समय ही विद्यार्थियों को पुस्तकों का वितरण किया जाकर विशेष भोजन कराया जाएगा। नवप्रवेशी एवं किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ चुके विद्यार्थियों का सर्वे संस्था प्रधान के माध्यम से कराकर उन्हें विद्यालय में प्रवेश दिया जा रहा है। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम 1 से 4 अप्रेल तक अलग-अलग गतिविधियों द्वारा मनाये जाने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग ने दिये हैं। इसी के तहत जिले के वरिष्ठ अधिकारी 2 अप्रेल को विद्यालय में जाकर प्रवेश उत्सव में भाग लेंगे। जिला मुख्यालय पर प्रवेश उत्सव सी.एम. राइज विद्यालय शाजापुर में मनाया जायेगा।

Top