logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 7-7 हजार रु. का इनाम

शुजालपुर| जिला पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने शुजालपुर थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 66/2025 धारा 103 (1) बीएनएस के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 7-7 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। जानकारी के अनुसार, रायकनपुरा शुजालपुर सिटी निवासी रोहित उर्फ घोटू पिता रघुवीर जाटव, ध्रुव उर्फ धीरेन्द्र खरे पिता राजेश खरे, काजीपुरा शुजालपुर सिटी निवासी गौरव पिता सुभाष शर्मा और ग्राम चित्तौड़ा निवासी किशोर पिता रमेशचंद्र पूर्विया की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया गया है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Top