logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

पत्रकारों की मांगों के निराकरण के लिए कमेटी गठित होगी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मुरैना। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के सच्चे सेनानी होते हैं और वे कठिन परिश्रम से जनता तक सूचनाएँ पहुँचाने का कार्य करते हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि श्रमजीवी पत्रकारों की मांगों के समाधान के लिए शासन स्तर पर एक कमेटी गठित की जाएगी, जिसमें पत्रकार संघ के पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुरैना जिला मुख्यालय में आयोजित श्रमजीवी पत्रकार संघ के त्रिवर्षीय दो दिवसीय महाधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और शीघ्र ही उनकी मांगों पर सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। पत्रकारों के हित में सरकार उठाएगी कदम। महाधिवेशन के दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांत अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने मुख्यमंत्री को पत्रकारों की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आश्वासन दिया कि पत्रकारों की मांगों पर सरकार गंभीरता से विचार करेगी और जल्द ही ठोस निर्णय लिए जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने किया संबोधित। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने पत्रकारों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि वे लोकतंत्र की सबसे जागरूक कौम हैं और उनका योगदान समाज के लिए अमूल्य है। उन्होंने श्रमजीवी पत्रकार संघ को प्रदेश का सबसे पुराना और सक्रिय संगठन बताते हुए उसके कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, विधायक दिनेश गुर्जर, पूर्व विधायक बलवीर डण्डौतिया, श्रमजीवी पत्रकार संघ के ग्वालियर-चंबल संभाग प्रभारी सुरेश शर्मा, कार्यक्रम संयोजक राजकुमार दुबे, जिला अध्यक्ष रामशरण शर्मा सहित प्रदेशभर से आए पत्रकार उपस्थित थे। पत्रकारों के हक के लिए संघर्ष जारी रहेगा। महाधिवेशन के दौरान विभिन्न जिलों से आए पत्रकारों ने अपनी समस्याओं और सुझावों को रखा। श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने मुख्यमंत्री और सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन पत्रकारों के हक के लिए संघर्ष करता रहेगा और सरकार से अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा। इस महाधिवेशन में प्रदेशभर से आए पत्रकारों ने भाग लिया और यह संकल्प लिया कि वे पत्रकारिता के मूल्यों को कायम रखते हुए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते रहेंगे।

Top