उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने खेत में आग लगी देखी तो खुद उसे बुझाने पहुंच गए। मंत्री ने न केवल आग बुझाने में मदद की बल्कि नुकसान के बारे में भी जानकारी भी ली। वाक्या शनिवार शाम को शाजापुर के अकोदिया का है। यहां अकोदिया-शुजालपुर रोड पर फूलेन टोल नाका के पास खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। किसान परिवार उसे बुझाने में जुटा था। इसी बीच मंत्री परमार का काफिला वहां से गुजरा। मंत्री ने फसल में आग लगी देखी तो ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए कहा। वे गाड़ी से उतरे और खेत में पहुंच गए। आग बुझाने में किसान परिवार की मदद करने लगे। पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 3 बीघा फसल जली फूलेन गांव के रहने वाले किसान केदार सिंह मेवाड़ा ने कहा, '7 बीघा खेत में गेहूं की फसल लगाई थी। ये पककर तैयार हो गई है। शनिवार शाम को शॉर्ट सर्किट के कारण खेत में आग लग गई। हमने दमकल विभाग को फोन लगाया लेकिन फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंची। ट्रैक्टर से फसल को काटकर अलग किया। फिर पानी से आग बुझाई। इसके कुछ देर दमकल की गाड़ी पहुंची। तीन बीघा फसल जल गई है।' शाजापुर में प्रतिमा अनावरण के लिए थे मंत्री कैबिनेट मंत्री परमार शनिवार को शाजापुर के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण करने गए थे। इसके बाद लौटते वक्त उन्होंने खेत में आग लगी देखी।