logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

व्यक्तित्व विकास, डेयरी प्रबंधन के महत्व के बताए फायदे

शुजालपुर । पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ शुजालपुर जवाहरलाल नेहरू स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 20 मार्च 2025 से व्यक्तित्व विकास और डेयरी मैनेजमेंट पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण 25 मार्च 2025 तक चलेगा। सेडमेप, शाजापुर के जिला समन्वयक अजय यादव, ट्रेनर डॉ. दीपक रॉय और शिवानी शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण की कक्षाओं की जानकारी दी। डॉ. दीपक रॉय ने विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास, कम्युनिकेशन स्किल, टाइम मैनेजमेंट और अमूल की केस स्टडी के जरिए प्रशिक्षित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य और कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को स्किल डेवलपमेंट कर खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित किया। पीएम उषा के समन्वयक डॉ. पीएस मालवीय ने व्यक्तित्व विकास और डेयरी प्रबंधन के महत्व, सर्टिफिकेट और ट्रेनिंग के फायदों की जानकारी दी। इस अवसर पर आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. बीके त्यागी, डॉ. प्रवीणा धारीवाल, डॉ. तुषार यादव, डॉ. बीएल चोरड़िया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Top