अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा शाखा शुजालपुर का सामाजिक होली मिलन समारोह श्री जटाशंकर महादेव मंदिर में हुआ। बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने इसमें भाग लिया। इसी दौरान वार्षिक सभा भी हुई। मुख्य बिंदुओं पर चर्चा कर कई प्रस्ताव पारित किए गए। आगामी दो वर्षों के लिए समाज के स्थानीय शाखा अध्यक्ष का चुनाव हुआ। सर्वसम्मति से रमेश चंद्र विजयवर्गीय को अध्यक्ष चुना गया। समाज के लोगों ने उनके चयन पर हर्ष जताया और बधाई दी। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अंत में महाप्रसादी का आयोजन हुआ।