logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

अनियमित खर्च पर चार पूर्व सरपंचों पर कार्रवाई, वारंट जारी

जिला पंचायत शाजापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संतोष टैगोर ने अनियमित खर्च की गई राशि की वसूली के लिए चार पूर्व सरपंचों पर कार्रवाई की है। मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92(2) के तहत इनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक के माध्यम से वारंट संबंधित थाना प्रभारियों को भेजे गए हैं। ग्राम पंचायत पोलायखुर्द के पूर्व सरपंच मोडसिंह से 60 हजार रुपए, ढाबलाघोसी के पूर्व सरपंच अशोक कुमार कीर से 2 लाख 99 हजार 875 रुपए, पोलायखुर्द की पूर्व सरपंच शशिकला से 1 लाख 74 हजार 950 रुपए और बांगली के पूर्व सरपंच रामचंद्र मालवीय से 1 लाख 56 हजार 942 रुपए की वसूली की जानी है। पूर्व में सभी को राशि जमा करने के लिए नोटिस दिए गए थे। लेकिन उन्होंने भुगतान नहीं किया। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

Top