logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

शुजालपुर में 23 मार्च को होगा विकसित भारत युवा संसद

शुजालपुर| उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदरसिंह परमार के मुख्य आतिथ्य में विकसित भारत युवा संसद 2025 का जिला स्तरीय कार्यक्रम 23 मार्च को होगा। यह आयोजन सुबह 10 बजे से शासकीय जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय, शुजालपुर मंडी में होगा। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी सागर वाधवानी ने बताया कि आयोजन और मेजबानी के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार और महाविद्यालय के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। इस कार्यक्रम में चयनित विषय पर युवा प्रतिभागियों को अपने विचार रखने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता के लिए युवाओं की आयु 1 फरवरी 2025 को 18 से 25 वर्ष के बीच तय की गई थी। सुबह 9 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा प्रारंभिक स्क्रीनिंग में चयनित प्रतिभागियों की सूची नेहरू युवा केंद्र कार्यालय के सूचना पटल, शासकीय जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय शुजालपुर मंडी के नोटिस बोर्ड और नेहरू युवा केंद्र शाजापुर की आधिकारिक ट्विटर व इंस्टाग्राम वेबसाइट पर उपलब्ध है। सभी चयनित प्रतिभागियों को 23 मार्च को सुबह 9 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा। अधिक जानकारी के लिए व्याख्याता व नोडल अधिकारी डॉ. भुवनेश्वर कुमार, एनएसएस अधिकारी डॉ. राकेश कुमार सोलंकी और जिला युवा अधिकारी सागर वाधवानी से संपर्क किया जा सकता है।

Top