logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

शुजालपुर में इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नाबालिग से छेड़छाड़:फोटो वायरल की धमकी देकर कैफे बुलाया, आरोपी और उसके पिता पर केस दर्ज

शुजालपुर में एक 16 वर्षीय नाबालिग छात्र ने इंस्टाग्राम पर राजगढ़ जिले की 10वीं कक्षा की छात्रा से दोस्ती की। वह 40 किलोमीटर दूर सारंगपुर जाकर लड़की से मिला और उसके साथ कुछ फोटो खींच लिए। बाद में जब लड़की ने दोस्ती खत्म करना चाहा। तो आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी दी। कुछ महीने पहले पीड़िता के भाई ने आरोपी को समझाने के लिए फोन किया था, लेकिन तब फोन आरोपी के पिता ने उठाया और उल्टा लड़की के भाई को धमकाने लगा। गुरुवार को आरोपी ने पीड़िता को शुजालपुर बुला लिया। यहां दोनों एक कैफे में मिले, जहां आरोपी ने छात्रा से छेड़छाड़ की। जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी और उसके पिता दोनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शुजालपुर सिटी थाना के प्रधान आरक्षक नरेंद्र ने बताया कि पीड़िता राजगढ़ जिले के एक गांव की रहने वाली है और कक्षा 10 की परीक्षा दे रही है। उसकी दोस्ती एक साल पहले 2024 में शुजालपुर निवासी 16 वर्षीय छात्र से इंस्टाग्राम पर हुई थी। आरोपी सारंगपुर जाकर लड़की से मिला था, और दोनों कुछ बार साथ घूमे थे। इसी दौरान आरोपी ने लड़की की कुछ तस्वीरें खींच ली थीं। तीन महीने बाद, जब लड़की ने दोस्ती खत्म कर फोटो डिलीट करने को कहा, तो आरोपी ने फोटो डिलीट करने से इनकार कर दिया। इस पर पीड़िता ने अपने भाई को पूरी बात बताई। कैफे में ले जाकर की छेड़छाड़ 20 मार्च 2025 को दोपहर 1:30 बजे, आरोपी ने फिर से लड़की को फोन कर फोटो वायरल करने की धमकी दी और उसे बस में बैठकर शुजालपुर आने को कहा। जब लड़की शुजालपुर पहुंची, तो अकोदिया नाका पर आरोपी पहले से खड़ा मिला। लड़की ने उससे फोटो डिलीट करने की मांग की लेकिन आरोपी ने कहा कि पहले पास के कैफे में चलो, फिर फोटो डिलीट करूंगा। आरोपी लड़की को कैफे ले गया। वहां दोनों टेबल पर बैठे, और लड़की बार-बार फोटो डिलीट करने के लिए कहती रही। तभी आरोपी ने लड़की का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की। पीड़िता के शोर मचाने पर राहगीर देवपाल सिंह और दीपक शर्मा ने पहुंचकर उसकी मदद की। आरोपी मौके से फरार हो गया। इसके बाद पीड़िता ने अपने भाई को शुजालपुर बुलाया और पुलिस थाने पहुंचकर आरोपी और उसके पिता के खिलाफ पोक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई। आरोपी कक्षा 9वीं का छात्र है और उसकी उम्र 16 साल है।

Top