शुजालपुर के बामनघाट बांध में जलस्तर तेजी से गिर रहा है। बांध में 19 फीट जलसंग्रहण में से 12 फीट पानी पहले ही खाली हो चुका है। बांध की कुल क्षमता 1.6 एमसीएम (मिट्रिक क्यूबिक मीटर) है। जटाशंकर बैराज में 0.17 एमसीएम पानी इकट्ठा होता है। नगर पालिका ने अवैध सिंचाई रोकने के लिए पुलिस बल के साथ मिलकर कार्रवाई शुरू कर दी है। अब तक 19 अवैध मोटर पंप जब्त किए जा चुके हैं। नगर पालिका जल शाखा के प्रेम थापा के अनुसार, रोजाना 6 घंटे से अधिक समय तक पुलिस बल के साथ पेट्रोलिंग की जा रही है। वर्तमान में शहर में 10 पेयजल टंकियों से जल आपूर्ति की जा रही है और 4 नई टंकियों का निर्माण काम जारी है। पिछले साल भी बामनघाट बांध में पर्याप्त पानी होने के बावजूद जलसंकट की स्थिति बनी थी। तब नगर में पेयजल की आपूर्ति टैंकरों से करनी पड़ी थी। इस वर्ष इस स्थिति से बचने के लिए प्रशासन पहले से ही सतर्क है।