logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

मशीन से सफाई, कंडीशनिंग, ग्रिस्टिंग और पैकेजिंग की प्रक्रिया समझी

प्रेस्टीज एजुकेशन एकेडमी शुजालपुर मंडी के छात्रों ने अजमेरा ब्रदर्स की मैदा इकाई का औद्योगिक दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान और उद्योग की कार्यप्रणाली से अवगत कराना था। छात्रों ने विभिन्न विभागों का दौरा किया। उद्योग विशेषज्ञों से बातचीत की। मशीन से सफाई, कंडीशनिंग, ग्रिस्टिंग, मिलिंग, सोर्टिंग, मिश्रण और पैकेजिंग की प्रक्रिया को समझा। उद्योग की सर्वोत्तम प्रक्रियाओं और उत्पादों की जानकारी ली। प्रधानाचार्य शरद अग्रवाल और शिक्षक मिथुन यादव ने कहा कि यह दौरा छात्रों के लिए अनूठा अनुभव रहा। उन्होंने व्यावहारिक ज्ञान के साथ उद्योग की बारीकियां भी सीखीं। छात्रों ने कहा कि इससे उत्पादन प्रक्रिया को करीब से समझने का मौका मिला। इस औद्योगिक दौरे के आयोजक निदेशक गोविंद मेवाड़ा ने कहा कि छात्रों को व्यावहारिक शिक्षा देना उनकी प्राथमिकता है। विद्यालय आगे भी ऐसे दौरों का आयोजन करेगा, ताकि छात्र विभिन्न उद्योगों की कार्यप्रणाली को समझ सकें।

Top