शुजालपुर के तिलावद मैना पुलिस चौकी क्षेत्र के खेजड़िया गांव में एक छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान हरिओम परमार के रूप में हुई है। वह अरनियाकला स्थित निजी स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र था। हरिओम दोपहर 12:30 बजे परिवार के एक अन्य बालक के साथ तालाब में नहाने गया था। गहरे पानी में जाने से वह डूबने लगा। उसके साथी ने मदद के लिए आवाज लगाई। करीब एक घंटे की खोजबीन के बाद हरिओम का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शुजालपुर मंडी सिविल अस्पताल भेजा। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद परिवार सदमे में है।