शुजालपुर में गोरखपुर एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। महिला टावर बेरिंग के सामने रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हादसे का शिकार हो गई। घायल महिला को तत्काल सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना रविवार शाम कृषि उपज मंडी परिसर- 2 के सामने हुई है। शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। रेलवे पटरी पार करने के दौरान हादसा मृतका अंतर बाई मालवीय (45) निवासी फ्रीगंज आशीर्वाद नगर कल देर शाम साप्ताहिक बाजार में खरीददारी करने के बाद बेटे संजू के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रही थी। बेटा संजू टावर बेरिंग के सामने रेलवे पटरी के पास अंतर बाई को छोड़कर बाजार वापस चला गया। इस दौरान पटरी पार करने के दौरान सामने से आर रही गोरखपुर एक्सप्रेस से अंतर बाई टकरा गईं। अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया कमर में गंभीर चोट आने के बाद तत्काल आसपास के लोगों की मदद से घायल अंतर बाई को अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका अंतर बाई के शव को मॉर्चुरी में रखवा दिया। सोमवार सुबह शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। शुजालपुर मंडी थाना के सहायक उपनिरीक्षक बैरागी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।