*शुजालपुर* आज दिनांक 6 मार्च 2025 को मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ,*ब्लॉक इकाई शुजालपुर* की एक आवश्यक व महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय विश्राम गृह पर आयोजित की गई। *बैठक के मुख्य अतिथि प्रांतीय संयुक्त सचिव श्री मनोज जैन, विशेष अतिथि उज्जैन संभागीय उपाध्यक्ष किशोर खन्ना, जिला महासचिव उमेश टेलर व वरिष्ठ पत्रकार श्री जगपाल व बैठक कि अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक सक्सेना ने की।* इस अवसर पर मंचासिन सभी अतिथियों का स्वागत शुजालपुर ब्लॉक इकाई की ओर से *अध्यक्ष श्री प्रशांत मिश्रा* ने किया। स्वागत कि इस बेला मे जिला कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण पदों का निर्वहन कर रहे *जिला उपाध्यक्ष अमित मालवीय, जिला सचिव पिंटू सोनी, जिला संयुक्त सचिव नरेंद्र जैन, जिला कार्यकारिणी सदस्य दीपक सक्सेना, धर्मेंद्र परमार,निर्मल गोस्वामी,ब्लॉक महासचिव संतोष राजपूत, ब्लॉक उपाध्यक्ष भोजराज परमार,मनीष पटेल, संजय गोस्वामी, संयुक्त सचिव सूर्या परमार, सोनू मीणा, वसीम पठान, कोषाध्यक्ष संतोष झालानी,* विशेष आमंत्रित कार्यकारिणी सदस्यों में *श्री भेरूलाल उज्जालिया, आलोक श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम पारवानी, कमल पुष्पद* सहित कार्यकारिणी सदस्य *जाकिर मंसूरी (जामनेर), मुकेश पांचाल, गोलू खन्ना, अमरीश पुरी गोस्वामी, देवानंद खत्री, अंकित परमार, मुकेश सोनी* इत्यादि का भी सम्मान किया गया। बैठक में *आगामी 22, 23 मार्च को मुरैना में संपन्न होने जा रहे प्रांतीयअधिवेशन* पर भी मंचासिन अतिथियों ने विस्तार से प्रकाश डालते हुए शाजापुर जिले से अधिकाधिक उपस्थित की अपील की। अधिवेशन हेतु *यात्रा संयोजक ब्लॉक उपाध्यक्ष ओम मेवाड़ा* को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर नवीन सत्र (2025) हेतु पत्रकार साथियों के *परिचय पत्रों का वितरण भि किया गया।* बैठक के अंत में संघ जिला उपाध्यक्ष *राजा राठौर(शाजापुर) की धर्मपत्नी स्व आरती राठौर के असमय निधन पर श्रद्धांजलि दी गई।* संपूर्ण बैठक का *संचालन साथी नरेंद्र जैन* ने व अंत में गरिमापूर्ण उपस्थिति के लिए सभी का *आभार ब्लॉक इकाई अध्यक्ष श्री मिश्रा ने माना।*