logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

13 बच्चों के बोनमेरो ट्रांसप्लांट करवाने 15 से 25 लाख की मदद दिलाने पर शुजालपुर के पारवानी को राज्यपाल ने किया सम्मानित रेडक्रॉस सोसायटी शाजापुर व श्रद्धेय सालिगराम सेवा न्यास के निशुल्क शिविर से 29 बच्चों को मिली नई जिंदगी

शाजापुर, 03 मार्च 2025/ शाजापुर जिले की रेडक्रॉस सोसायटी से मप्र की प्रबंध कार्यकारिणी में सदस्य श्री पुरुषोत्तम पारवानी को आज महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने राजभवन में पुरस्कृत किया। शाजापुर रेडक्रॉस सोसायटी की गतिविधि लगातार दूसरे वर्ष पुरस्कृत हुई। एमपी में 22 जिला इकाई व व्यक्तिगत श्रेष्ठ गतिविधियों के लिए शुजालपुर के पारवानी का एक मात्र नाम तय किया गया था। शुजालपुर में 27 अगस्त 2023 को थेलेसिमिया/सिकल सेल एनीमिया/ ब्लड केंसर रोगियों के लिए निःशुल्क एचएलए टाइप जांच व परामर्श शिविर हुआ था। यहां गंभीर बाल हृदय रोग परीक्षण व निःशुल्क आपरेशन शिविर आयोजित किया गया था। यहां एक दिन में सबसे ज्यादा एचएलए जांच करने का रिकॉर्ड बना था। जिन बच्चों के एचएलए सगे भाई बहिन से फुल मैच हुए थे, ऐसे तक 13 थेलेसिमिया रोगी बच्चों का बोनमेरो ट्रांसप्लांट कराया जा चुका हैं। बोनमेरो ट्रांसप्लांट करवाने 22 से 40 लाख तक खर्च होने से कई परिवार यह महंगा इलाज नहीं करा पाते। 13 बच्चों का बोनमेरो ट्रांसप्लांट करवाने में प्रत्येक को 15 से 25 लाख की सहायता दिलाने में श्रद्धेय सालिगराम सेवा न्यास व रेडक्रॉस सोसायटी शाजापुर सहभागी रही। उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के विशेष सहयोग व रुचि से प्रत्येक थेलेसिमिया मेजर रोगी को बोनमेरो ट्रांसप्लांट करवाने रेडक्रॉस सोसायटी शाजापुर जिले में 2 लाख अनिवार्य सहायता देने की पहल हुई है। 13 बच्चों के बोनमेरो ट्रांसप्लांट करवाने में सांसद महेंद्र सोलंकी की अनुशंसा पर प्रधानमंत्री सहायता कोष से 3 लाख, कोल इंडिया लिमिटेड कंपनी सीएसआर फंड से 10 लाख, मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2 से 6 लाख, रेडक्रॉस सोसायटी से 2 लाख सहायता व नारायणा हेल्थ सीएसआर से 5 लाख रियायत प्रत्येक मरीज को मिल सकी है। अब भी करीब 10 बच्चों का बोनमेरो ट्रांसप्लांट होना प्रक्रिया में है। 17 गंभीर हृदय रोगी बच्चों की मुंबई एस आर सी सी चिल्ड्रन हॉस्पिटल में गंभीर हृदय रोग सर्जरी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना से निशुल्क कराने में भी रेडक्रॉस सोसायटी, सालग्राम सेवा न्यास की टीम सहभागी रहे हैं। इन मरीजों के लिए सहायता जुटाने व्यक्तिगत सहभागिता के लिए पुरुषोत्तम पारवानी को यह पुरस्कार महामहिम राज्यपाल द्वारा आज सोमवार को वार्षिक एजीएम बैठक में राजभवन में प्रदान किया गया। इस दौरान एमपी के 22 जिला इकाई भी श्रेष्ठ सेवा कार्य के लिए सम्मानित हुई। आयोजन में सीएमएचओ शाजापुर डॉक्टर अजय सालविया, जूनियर रेडक्रॉस शाजापुर से सुरेश पाठक भी उपस्थित रहे। इस उपलब्धि पर पारवानी ने कहा यह गतिविधियों में सहयोगी प्रत्येक शाजापुर जिले के नागरिक का सम्मान है। बीते साल भी मिला था अवॉर्ड एक दिन में शाजापुर जिले में 22 रक्तदान शिविर आयोजित कर सर्वाधिक 3511 यूनिट रक्तदान करने व 1 दिन में शिविर लगाकर 1005 दिव्यांगों की सेवा, वित्तीय वर्ष 2022-23 में 125 रोगी व संकटग्रस्त लोगो को 21 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के सराहनीय कार्य पर बीते वर्ष भी 1 मार्च 2024 को रेड क्रॉस सोसाइटी शाजापुर को यह पुरस्कार दिया गया था।

Top