logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

शुजालपुर में किन्नरों के दो गुटों में हुई मारपीट:वाहनों में तोड़फोड़, ट्रेन में बख्शीश मांगने के एरिया को लेकर हुआ विवाद

शुजालपुर में मंगलवार रात किन्नरों के दो गुटों के बीच झड़प हुई। यह विवाद ट्रेन में बख्शीश मांगने के एरिया को लेकर शुरू हुई। भोपाल से आए शमी ठाकुर गुरु सिरेन शुजालपुर रेलवे स्टेशन पर बैठे थे। इस दौरान फ्रीगंज शुजालपुर निवासी राजेंद्र ने उन्हें वहां से जाने को कहा। राजेंद्र के साथियों ने भोपाल के किन्नरों के साथ मारपीट की। मारपीट में दो लोग घायल इसके बाद करीब 50 किन्नर और उनके साथी राजेंद्र को ढूंढने फ्रीगंज पहुंचे। वहां उन्होंने कई वाहनों में तोड़फोड़ की। इस घटना में राजेंद्र के परिवार के दो लोग घायल हो गए। घायल मनोहर सिंह और उनकी पत्नी कृष्णा बाई को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भोपाल के किन्नरों ने पुलिस थाना शुजालपुर मंडी में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, अभी तक पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है।

Top