logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

बजट को लेकर मीडिया से चर्चा

बुधनी टाइम समाचार पत्र सुजालपुर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को केंद्रीय बजट पर मीडिया से चर्चा में कहा कि ईज ऑफ लिविंग को बढ़ावा देने वाला यह बजट 100 साल बाद भारत कैसा होगा, उसकी संकल्पना पर आधारित है। बजट की सात सप्तऋषि प्राथमिकताएं हैं, जिनमें समावेशी विकास, लास्ट मील डिलेवरी, बुनियादी ढांचा और निवेश, क्षमता को उजागर करना, हरित विकास, युवा एवं वित्तीय क्षेत्र को मजबूती शामिल हैं। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी मौजूद थे। सीएम ने कहा कि डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना एक स्वागत योग्य कदम है। 740 एकलव्य विद्यालयों के लिए 38500 शिक्षकों की भर्ती के साथ पीएम कौशल योजना-4 में 40 स्किल सेंटर स्थापित होंगे। मप्र में ग्लोबल स्किल पार्क जैसे प्रोजेक्ट भी इसमें शामिल हैं। महिला सम्मान विकास पत्र में बहनों को 2 लाख की बचत पर सालाना 7.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों को बचत खाते में राशि की लिमिट 4.5 लाख से बढ़ाकर 9 लाख की गई है। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की लिमिट भी बढ़ाकर 30 लाख की गई है। मध्यम वर्ग को 7 लाख की आय तक टैक्स में राहत मिली है। विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए विकास मिशन में 15000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

Top