logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

35 लाख रुपए के चावल से भरा ट्रक बरामद

शुजालपुर| शुजालपुर-आष्टा रोड पर सरकारी वेयरहाउस के सामने से चावल से भरा ट्रक चोरी हो गया था। ट्रक में 800 बोरी चावल थे, जिनकी कीमत 35 लाख से ज्यादा थी। 15 फरवरी की शाम ड्राइवर और क्लीनर ट्रक खड़ा कर घर चले गए थे। रात करीब 1 बजे लौटे, तो ट्रक गायब था। फरियादी हसीन खान ने मंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सब इंस्पेक्टर अंकित मुकाती और उनकी टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर ट्रक की तलाश शुरू की। गुरुवार को पुलिस ने चोरी गया ट्रक जब्त कर लिया। ट्रक में 800 में से 735 बोरी चावल मिलीं। 65 बोरी आरोपियों ने बेच दी थीं। बाकी माल राजस्थान ले जाने की तैयारी थी। वारदात में शकीरा पन्नी और ड्राइवर शाहरुख खान शामिल थे। पुलिस ने उज्जैन के तराना के तकिया मोहल्ला निवासी आदिल हुसैन को गिरफ्तार किया। वह चावल बेचने के लिए बिचौलिए के रूप में काम कर रहा था। दो आरोपी फरार हैं।

Top