शुजालपुर| सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उमावि शुजालपुर मंडी में शाजापुर विभाग के 35 स्कूलों के प्राचार्य, प्रधानाचार्य और आचार्यों की दो दिवसीय कार्यशाला हुई। इसमें नई शिक्षा नीति 2020 के तहत पंचपदी अधिगम प्रणाली की पाठ योजना और पठन-पाठन पर चर्चा व प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के तीन सत्रों में पंचपदी अधिगम शिक्षण प्रणाली की परिचयात्मक जानकारी दी गई। कक्षा शिक्षण से पहले पाठ योजना तैयार कर बच्चों के बीच प्रस्तुति की प्रक्रिया समझाई गई। अगले दिन दो सत्रों में प्रशिक्षणार्थियों, प्राचार्यों और प्रधानाचार्यों ने स्कूल की कक्षाओं में पाठ योजना का प्रस्तुतीकरण किया। इस अवसर पर शुजालपुर महाविद्यालय स्थापना समिति के डॉ. महेंद्र सितपरा, कमल किशोर तिवारी, राम गोविंद नेमा मौजूद रहे।