अकोदिया के डॉ भीमराव अंबेडकर सीएम राइज विद्यालय गुलाना में सोमवार से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गईं। इन परीक्षाओं में सरकारी और निजी स्कूलों के कुल 552 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित की जा रही है। पहले दिन हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और मराठी विषय की परीक्षा ली गई। कक्षा पांचवीं के 253 और कक्षा आठवीं के 299 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। विद्यालय के प्राचार्य गोपाल कृष्ण शर्मा ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की अनियमितता न हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले चेकिंग की जा रही है। सभी परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा हॉल में 15 मिनट पहले पहुंचें। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए स्कूल से बस सेवा भी उपलब्ध कराई गई है। प्राचार्य ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को शांति और अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।