logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

जटाशंकर में शिव-शक्ति विवाह की रस्में शुरू:आज होगी हल्दी, 25 को मंगल परिणय, 26 को महाशिवरात्रि पर लगेगा मेला

शुजालपुर के प्रसिद्ध जटाशंकर मंदिर में शिव-शक्ति विवाह की धूम मची हुई है। पंच कुंडीय पंच दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ के साथ विवाह की रस्में शुरू हो गई हैं। रविवार को मंडप छाया और मेहंदी रस्म संपन्न हुई। सोमवार को हल्दी समारोह होगा। 25 फरवरी को शिव-शक्ति का मंगल परिणय होगा, जिसमें छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा। पंडित जितेंद्र चौबे आचार्य के अनुसार, यह महायज्ञ लगातार 12वें वर्ष आयोजित किया जा रहा है। यज्ञ में नगर कल्याण के लिए आहुतियां दी जा रही हैं। प्रतिदिन सुबह 8:30 से 11 बजे तक पूजन और अभिषेक होम होता है। दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक हवन और आरती का कार्यक्रम चलता है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। इस दिन ठंडाई और खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया जाएगा। शाम 6:30 बजे शिव विवाह का भव्य दृश्य देखने को मिलेगा। महाशिवरात्रि पर दो दिवसीय मेले का भी आयोजन किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए इस बार विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन शाम 6:30 बजे महाशृंगार दर्शन का कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है।

Top