शुजालपुर/अकोदिया। बुधनी टाईम्स शुक्रवार दोपहर 2 बजे अकोदिया मे रेल्वे फाटक के समीप एक डम्पर के बंद हो जाने के कारण जाम लग गया। ज्ञात हो कि डम्पर के पीछे कई सारे वाहन कतार में आ रहे थे, डम्पर रेल्वे फाटक पर ऐसी जगह बंद हुआ कि उसके पीछे आने वाले वाहन वहीं खड़े रह गए। ऐसे में बच्चों का स्कूल वाहन सहित कुछ वाहन रेल्वे फाटक पार करने की कोशिश में थे। लेकिन डम्पर आगे बढ़ नहीं पा रहा था इसके कारण बच्चों का स्कूल वाहन बीच मे फंस गया। ऐसे में ट्रेन के आने का वक़्त भी हो रहा था। इसी बीच कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र जोशी अपने निजी वाहन से श्रृंगारपुर दर्शन कर लौट रहे थे और देखा कि जाम लगा हुआ है। उन्होंने अपनी गाड़ी से उतरकर देखा तो फाटक के एक तरफ से दूसरी तरफ तक बच्चों के स्कूल वाहन सहित वाहनों की लंबी कतार थी। उन्होंने स्वयं मोर्चा संभाला और उस डम्पर को धक्का लगाने को कहा। उनके कहने पर वहाँ उपस्थित लोगों ने डम्पर को धक्का लगाया। तब जाकर रास्ता खुला और पीछे लगी कतार में फंसे स्कूल वाहन को निकलवाया। श्री जोशी ने अपने सहयोगियों एवं अन्य उपस्थित नागरिकों की मदद से जागरूकता दिखाते हुए ट्रैफिक जाम खुलवाया । श्री जोशी से चर्चा हुई तो उन्होंने कहा कि अकोदिया से सुंदर सी जाने वाला मार्ग बहुत व्यस्त रहता है और रेलवे फाटक के बंद होने से ग्रामीण जन को बहुत अधिक कष्ट भी होता है। ऐसी अप्रिय परिस्थितियां कई बार बन चुकी है, इसलिए जनहित में ओवरब्रिज का निर्माण या अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए आवश्यक शासन की ओर से पहल की जाना चाहिए।