logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

नेकी की दीवार , पर किया गया लंदन से पधारी मयूरी चोरड़िया का सम्मान

शुजालपुर, बुधनी टाईम्स- मालवा ,रतलाम निवासी मयूरी चोरडिया लंदन यू.के. में रहने वाली एक ब्रिटिश भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट, राजनीतिज्ञ, लेखिका और कलाकार हैं। वे 20 से अधिक वर्षों की विशेषज्ञता वाली एक वैश्विक परिवर्तनकारी नेता हैं और वैश्विक वित्तीय परामर्श फर्म सनराइज फाइनेंशियल लिमिटेड की संस्थापक हैं। उनका आदर्श वाक्य है "बेहतर प्रदर्शन करें, तेजी से आगे बढ़ें"। वे अकाउंट्स और अर्थशास्त्र में स्वर्ण पदक विजेता हैं। उनके प्रयासों को यू.के. के माननीय प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने मान्यता दी है। वे चोरडिया को उनकी अविश्वसनीय उपलब्धियों के लिए वैश्विक स्तर पर विभिन्न पुरस्कारों और सम्मानों से सम्मानित किया गया।आपको ब्रिटिश संसद द्वारा 'यंग एवार्स अवार्ड से सम्मानित,हाल ही में भारत सरकार ने उन्हें दुनिया भर में 'मैं भारत हूं' का नारा बुलंद करने के लिए मान्यता दी है। वह ग्लोबल चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फेडरेशन यूके एंड यूरोप (जेसीएएफ) की अध्यक्ष और संस्थापक हैं एवं कराटे के एक प्रसिद्ध रूप ब्लैक बेल्ट में पारंगत और प्रशिक्षित हैं। अपने करियर के शुरुआती दौर में एक मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी हैं। वह कई वैश्विक सामाजिक धर्मार्थ संस्थाओं से जुड़ी हुई है । आज नेकी की दीवार परिवार की ओर से होने सम्मानित करते हुए कार्यक्रम में श्रीमती तेजकिरण जैन, सुधा अग्रवाल, शैलजा देशमुख, परमजीत कौर ,संध्या धारीवाल ,सुचिता धारीवाल ,ग्रीष्मा शाह , मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिनंदन जैन सहित आदि अन्य सहयोगी जन उपस्थित रहे।

Top