इंस्टाग्राम यूजर नवाब-ए-भोपाल सतत् राजा भोज पर हास्यास्पद रोल बना रहा है कभी राजा भोज को प्रतिमा स्थल से उतरकर सड़कों पर दौड लगाते हुए दिखाई देते हैं, कभी उन्हें प्रतिमा स्थल पर बैठकर मछली पकड़ते हुए रील बनाकर पोस्ट कर रहा है। इस कृत्य को लाखों की संख्या में लोग देख रहे मुस्लिम समुदाय के लोग सतत् कमेंट कर अभद्र भाषा व हास्य व्यंग करते है इससे सकल समाज की भावनाएं आहत हैं। राजधानी भोपाल शहर के बड़े तालाब में वीआईपी रोड पर राजा भोज की प्रतिमा को चलचित्र रील बनाकर सड़क पर दौड़ने जैसा वीडियो बनाया और राजा भोज मछली पकड़ने जैसे वीडियो बनाया इंस्टाग्राम आईडी नवाब-ए-भोपाल पर पोस्ट करने वाला इस पर दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा कमेंट में अभद्र टिप्पणी की जिससे सकल समाज हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत हुआ है, क्योंकि राजा भोज हिंदू आस्था के प्रतीक है। साथ ही अभद्र टिप्पणी करने वाले समस्त व्यक्तियों पर भी उचित कार्रवाई की जाए अन्यथा सकल हिंदू समाज इस विषय पर विशाल विरोध प्रदर्शन करेगा। थाना तलैया भोपाल के थाना प्रभारी सीएस राठौर ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल प्रभाव से मामला साइबर को थाना तलैया भोपाल में आवेदन देने के दौरान परमार समाज के युवा साथियों अकलेश परमार, राजेश परमार, वीर परमार जितेंद छापा, बीरबल परमार,पिंटू परमार सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। सभी ने पुलिस से मांग की है कि उक्त शरारती व्यक्तियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। भेजा व शीघ्र कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।