logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

शुजालपुर में मनाई छत्रपति शिवाजी जयंती:हिंदू संगठन और मराठी समाज ने किए पुष्प अर्पण; शाम को होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

अकोदिया नाका स्थित शिवाजी चौक पर हिंदू जागरण मंच की युवा टोली ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम में जय शिवाजी जय भवानी के नारों के साथ आतिशबाजी की गई। सभी लोगों ने शौर्य संगीत के साथ शिवाजी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में वीरभद्र सिंह तोमर, योगेंद्र सिंह केवट, विशाल मालवीय, आदित्य मराठा, कमलेश राठौर, देवेन्द्र प्रजापति, आकाश नाथ, सोनू शर्मा, अंशु मराठा, पंकज मराठा, श्याम राव मराठा और जयेश जावले सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। महाराष्ट्र समाज ने भी शिवाजी चौक पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। समाज के सदस्यों ने ध्वजारोहण किया और माल्यार्पण के साथ पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर बाबा साहब पंवार और अन्य वक्ताओं ने शिवाजी महाराज के संस्मरण साझा किए। शाम को महाराष्ट्र समाज मांगलिक भवन, पाण्डुरंग नगर फ्रीगंज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Top