logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

महामंडलेश्वर बने श्याम दास का आगमन आज

शुजालपुर| संत श्रृंगार पुर बालाजी धाम अकोदिया के संत श्याम दास महाराज को प्रयागराज महाकुंभ में निर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से सुशोभित किया गया। महामंडलेश्वर बनने के बाद उनका पहला नगर आगमन सोमवार को शुजालपुर में होगा। सुबह 8 बजे वह रोकड़िया हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद दुर्गा दरबार में स्वागत और सम्मान होगा। फिर प्राचीन जटाशंकर महादेव मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल का अभिषेक करेंगे। वहां से मोहम्मद खेड़ा अकोदिया के शनि मंदिर जाएंगे। नगर के प्रमुख मार्गों पर उनका स्वागत होगा।

Top