logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

डेढ़ घंटे तक एसडीएम चैंबर से बाहर नहीं आए, पटवारियों ने दीवार पर चस्पा किया ज्ञापन

अनुभाग के पटवारी वर्तमान प्रभारी एसडीएम शिवम यादव द्वारा उनके 7 दिन के वेतन काटे जाने के विरोध में शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे थे, लेकिन डेढ़ घंटा खड़ा रहने के बाद भी प्रभारी एसडीएम शिवम यादव अपने चैंबर से बाहर नहीं आए। इस दौरान पटवारियों ने जमकर नारेबाजी की और ज्ञापन नहीं लिए जाने के बाद कार्यालय के बाहर चस्पा कर दिया। पटवारियों का कहना था कि राजस्व योजना 3.0 का काम कराया जा रहा है और शासन की हर योजना को लोगों तक पहुंचा जा रहा है। उसके बाद भी 7 दिन का वेतन काट लिया गया, जो की अनैतिक है। जबकि हमारे द्वारा शासन की योजनाओं को लगातार जमीनी स्तर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। प्रदेश भर में अन्य जिलों की तुलना में राजस्व के काम भी समय पर किए जा रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी इस प्रकार के कार्रवाई की जा रही है। जिसको लेकर अनुभाग की चारों तहसील शुजालपुर, कालापीपल, अवंतीपुर बडोदिया व पोलाय कला के पटवारियों में आक्रोश है। 100 से भी अधिक थी पटवारियों की संख्या: उन्होंने कहा हमारे साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जाता है, तो हमें आगे भी और कड़े कदम उठाने पड़ेंगे। ज्ञापन देने पहुंचे पटवारी की संख्या 100 से भी अधिक थी। उन्होंने लगातार एसडीएम बाहर आने का इंतजार किया। इस बारे में पटवारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष हरिओम हनोतिया ने बताया कि हम सभी काम समय पर कर रहे हैं। उसके बाद भी इस प्रकार की स्थिति बनी हुई है। बता दें कि शुजालपुर में अनुविभागीय अधिकारी पद पर अर्चना कुमारी पदस्थ हैं। वह पिछले कुछ दिनों से अपने निजी कामों के चलते छुट्टी पर गई हुई हैं। उनकी जगह डिप्टी कलेक्टर शिवम यादव को प्रभारी एसडीएम के रूप में शुजालपुर अनुभाग भेजा गया है। खबरें और भी हैं...

Top