17 फरवरी को महामंडलेश्वर श्री श्री श्री 1008 श्री श्याम दास जी महाराज का प्रथम नगर आगमन प्रयागराज पवित्र महाकुंभ में हमारे क्षेत्र के श्रींगरपुर बालाजी धाम अकोदिया के पूज्य संत श्री श्री 1008 श्री श्याम दास जी महाराज को महामंडलेश्वर पद से सुशोभित किया गया। जिनका महामंडलेश्वर बनने के बाद प्रथम नगर आगमन दिनांक 17 फरवरी 2025 सोमवार को शुजालपुर में सुबह 8:00 बजे भव्य स्वागत किया जाएगा। वहीं से शुजालपुर मे रेलवे स्टेशन रोकड़िया बालाजी सरकार के दर्शन लाभ लेंगे। उसके पश्चात मां दुर्गा दरबार दर्शन लाभ लेकर वहां से आगे चलकर जटाशंकर महादेव मंदिर में बाबा महाकाल का अभिषेक किया जाएगा। तत्पश्चात अकोदिया की ओर प्रस्थान करेंगे। अकोदिया में सिंगारपुर धाम में पहुंचेंगे। सभी नागरिक बंधुओ एवं क्षेत्र वासियों के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे क्षेत्र से संत महामंडलेश्वर मनोनीत हुए है। इसलिए उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर श्री श्री श्री 1008 श्री श्याम दास जी महाराज का दर्शन लाभ लेवे।उक्त जानकारी ओम नमोः नर्मदे सेवा समिति के प्रांतीय सदस्य श्री गौरव गोरधन परमार द्वारा दी गई।